रायबरेली :गैर प्रांतों में बसे प्रदेश के मजदूरों के लिए सरकार की ओर से ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया था. जिले में गुजरात से आने वाले मजदूरों को लेकर 4 ट्रेन पहले ही आ चुकी थी. इसके बाद सोमवार को भी ट्रेन के आने का सिलसिला जारी रहा. स्टेशन से ही सरकारी बसों के जरिए सभी को उनके निर्धारित स्थानों पर भेजे जाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है. इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ ही पुलिस कर्मी भी मुस्तैद दिखे. यात्रियों के आने से लेकर बसों पर बैठाने की व्यवस्था खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक संभालते दिखे.
सभी यात्रियों के लिए की जा रही उचित व्यवस्था
जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि सोमवार को भी गुजरात से दो ट्रेन रायबरेली पहुंची हैं. इनमें से एक ट्रेन आ चुकी है और दूसरी कुछ देर बाद आएगी. इनके अलावा 4 ट्रेनों से यात्री पहले भी जनपद आ चुके है. हर ट्रेन में 12 सौ से 13 सौ के बीच गैर प्रांतों में रह रहे मजदूर यात्री थे.
रायबरेली : गुजरात से प्रवासी मजदूरों के आने का दौर जारी, सोमवार को भी पहुंची दो ट्रेन - गुजरात में प्रवासी मजदूरों के लेकर ट्रेन पहुंची रायबरेली
दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए सरकार ने ट्रेन संचालन का काम शुरू कर दिया है. इसके चलते सोमवार को भी गुजरात से दो ट्रेन रायबरेली पहुंची. इसके बाद सभी यात्रियो की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें बसों के माध्यम से घर के लिए रवाना किया गया.
गुजरात से रायबरेली पहुंचे यात्रियों को बसों से उनके घर के लिए किए गए रवाना
यात्रियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
स्टेशन परिसर में भी सभी यात्रियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया. इसके बाद धर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध मिलने पर तत्काल उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है. सभी यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही गैर जनपद के यात्रियों को भेजने के लिए करीब 45 बसों को लगाया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST