रायबरेली: जिले की शिवगढ़ थाने की पुलिस ने हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य 3 फरार लुटेरों की तलाश जारी है.
लूटपाट के शातिर गैंग का पर्दाफाश
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान अमर बहादुर और आकाश तिवारी के रूप में हुई है. दोनों अपराधी गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रकों को निशाना बनाकर चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. 19 जनवरी को एक ट्रक को पंचर कर उसके चालक और परिचालक को पीटकर उनके पास से 40 हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिए थे.