उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, 40 हजार नगदी समेत तमंचा बरामद - raebareli asp

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस ने ट्रक चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चोरों के पास से 40 हजार की नगदी समेत चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

etv bharat
लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले की शिवगढ़ थाने की पुलिस ने हाईवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के सरगना समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य 3 फरार लुटेरों की तलाश जारी है.

लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार.

लूटपाट के शातिर गैंग का पर्दाफाश
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान अमर बहादुर और आकाश तिवारी के रूप में हुई है. दोनों अपराधी गैंग के अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रकों को निशाना बनाकर चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. 19 जनवरी को एक ट्रक को पंचर कर उसके चालक और परिचालक को पीटकर उनके पास से 40 हजार की नगदी और मोबाइल लूट लिए थे.

कारतूस समेत चोरी के मोबाइल बरामद
पुलिस काफी दिनों से इस तरह के सरगना की तलाश कर रही थी. गुरुवार को सर्विलांस टीम की मदद से दोनों आरोपियों को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य तीन बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और नगदी के साथ ही मोबाइल बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: जरूरतमंदों को नहीं मिला विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details