रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दो बाइक सवारों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
रायबरेली: दिन दहाड़े बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस - रायबरेली में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
रायबरेली में रविवार को एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. युवक को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सूचना के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रायबरेली में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
क्या है पूरा मामला
- कोतवाली इलाके में जेल रोड पर हर्षित नामक युवक को दो बाइक सवारों ने गोली मार दी.
- हर्षित आनन्द नगर का रहने वाला है और किसी काम से घर से निकला था.
- वह जैसे ही जेल रोड पर पहुंचा सामने से आ रहे बाइक युवकों ने उस पर गोली चला दी.
- आस-पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
हर्षित नाम के एक युवक को इलाज के लिए लाया गया है.उसके पैर में गोली लगी है. अभी उसका इलाज किया जा रहा है. जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
- डॉ संतोष सिंह, चिकित्सक- जिला अस्पताल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST