रायबरेली : जिले के खीरो थाना क्षेत्र के खुष्टि पुलिया पर बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. स्थानिय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में मौजूद लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई थी.
रायबरेली में दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, हादसे में दो की मौत - trucks collide
यूपी के रायबरेली में बुधवार को दो ट्रकों की आपस मे भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
![रायबरेली में दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, हादसे में दो की मौत रायबरेली में](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12935309-307-12935309-1630473595849.jpg)
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में जानवर से टकराने के बाद बस पलटी, 20 यात्री घायल
हादसे में एक ट्रक के क्लीनर की हालत गंभीर देख उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की वजह से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा. दोनों ट्रकों को जेसीबी के द्वारा हटाया गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि घटना सुबह की है जब हम लोग टहलने निकले तो उसी समय दोनों ट्रकों में दुर्घटना हुई थी. दो लोगों की मौके पर ही मौत ही चुकी थी और एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.