उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन

रायबरेली जिले के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को 'मॉडर्न पर्सपेक्टिव ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी एंड हेल्थ मैनेजमेंट इन इंडिया' विषय पर नेशनल सेमिनार का शुभारंभ हुआ. इस सेमिनार में भाग लेने के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी व संस्थानों के फैकल्टी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया.

By

Published : Feb 8, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

etv bharat
फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में शुरु हुआ 2 दिवसीय नेशनल सेमिनार

रायबरेली:शहर के नामचीन फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में 'मॉडर्न पर्सपेक्टिव ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी एंड हेल्थ मैनेजमेंट इन इंडिया' विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए गए इस राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए काफी संख्या में विभिन्न यूनिवर्सिटी व संस्थानों के फैकल्टी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ 2 दिवसीय नेशनल सेमिनार.
फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यामिनी शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा किया गया है. इसमें 100 से ज्यादा डेलिगेट शामिल होने रायबरेली पहुंचे हैं. वर्तमान समय में ह्यूमन साइकोलॉजी के सामने विकराल समस्याओं और उनके हल निकालने की दिशा में इस राष्ट्रीय सेमिनार में देश-प्रदेश के प्रख्यात साइकोलॉजिस्ट द्वारा विचार-विमर्श समर्थन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-डिफेंस एक्सपो में फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम से ले रहे एयरक्राफ्ट उड़ाने का मजा

सेमिनार का मुख्य मकसद साइकोलॉजी के क्षेत्र में भविष्य तलाशने वाले युवाओं को वर्तमान व भविष्य में आने वाले चैलेंज से रुबरु कराना है. साथ ही समाज में खुशहाली की प्रवृत्ति बढ़ाने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा होगी. इस सेमिनार के सफलतम आयोजन के लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और निश्चित तौर पर इसके सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आएंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय की साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की शोध छात्रा सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि वह लखनऊ से इस राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करने आई हैं. आयोजन में तमाम प्रमुख साइकोलॉजिस्ट से रूबरू होने का अवसर मिला. विशेष तौर पर पॉजिटिव साइकोलॉजी केंद्रित इस सेमिनार के जरिए वर्तमान और भविष्य को लेकर कई नई चीजें सीखने को मिली.







Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details