उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बाइक सवार मामा-भांजा नाले में गिरे, एक लापता - रायबरेली में नाले में गिरा युवक लापता

उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले में बाइक सवार दो युवक नाले में गिर गए. पानी ज्यादा होने के कारण एक युवक नाले में डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवकी की तलाश कर रही है.

etv bharat
नाले में युवक की तलाश करती गोताखोर की टीम.

By

Published : Aug 23, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जिले में मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावां तकिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और बाइक सवार दोनों युवक नाले में गिर गए. बारिश होने के कारण नाले में पानी अधिक था, जिस कारण एक युवक डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवकी की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के मटिहा निवासी नीरज किलौली निवासी अपने भांजे शिवबालक के साथ अमावां के कोडरस गांव में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. वापसी के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तकिया चौराहे के पास नैया नाले की पुलिया से टकरा गई और दोनों नाले में गिर गए.

नीरज तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण उसका भांजा लापता हो गया. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर हल्का दारोगा भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए. मिल एरिया हल्का इंचार्ज भरत सिंह तोमर ने बताया कि बाइक को बरामद कर लिया गया है और गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details