रायबरेली:जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म और चोरी के दो आरोपी सोमवार की रात फरार हो गए. दोनों बंदी शौचालय की दीवार में सेंध लगाकर भाग निकले और जेल प्रशासन को खबर तक नहीं हुई. जब सुबह गिनती हुई तो दो बंदियों के कम मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई, जिस पर डीआईजी जेल तत्काल जिला जेल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
रायबरेली जिला जेल से दो आरोपी फरार - डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला जेल में निरुद्ध दुष्कर्म और चोरी के दो आरोपी शौचालय की दीवार में सेंध लगाकर फरार हो गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों सोमवार की रात जेल से फरार हुए हैं. डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार जिला जेल में निरुद्ध सलोन निवासी रंजीत कुमार व शिवगढ़ निवासी शारदा प्रसाद दोनों जेल से फरार हो गए. इनमें से रंजीत 363, 366, 376 और शारदा 380, 457, 411 आईपीसी की धारा के तहत निरुद्ध थे. ये दोनों जेल के शौचालय में सेंध लगाकर फरार हो गए और जेल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी. सूचना मिलते ही डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी रायबरेली जिला जेल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. जेल में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि दोनों कैदी संभवत रात के दौरान ही भागे हैं. रात में गिनती के दौरान जेल में बंदियों की संख्या पूरी थी, लेकिन सुबह गिनती के समय दोनों नहीं पाएं गए. डीआईजी ने कहा कि जेल के कर्मचारियों की संलिप्तता जांच का विषय है. पूरे मामले की गहन समीक्षा की जा रही है.