रायबरेली:जिला प्रशासन हर साल की तरह इस वर्ष भी मुंशीगंज गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर बड़ा आयोजन करने की तैयारी में है. 7 जनवरी 1921 को अंग्रेजों ने जलियावाला बाग कांड से भी बड़ा नरसंहार किया था. उसी की स्मृति में हर वर्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करके स्वतंत्रता की उस गौरव गाथा को याद किया जाता है. इसी क्रम में नए वर्ष 2020 के शुरुआत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
- मुंशीगंज गोलीकांड की 99वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम और श्रद्धांजलि आयोजित की जाएगी.
- सात जनवरी 1921 को अंग्रेजों ने जलियावांला बाग से भी बड़े नरसंहार को अंजाम दिया था.
- उसी की स्मृति में हर साल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है.
- श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्वतंत्रता की उस गौरव गाथा को याद किया जाता है.
- 2020 के शुरुआत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है.
शहीदों के बलिदान को याद किया जाएगा
जंग-ए-आज़ादी के दौर में रायबरेली वासियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए इस वर्ष भी सात जनवरी की पूर्व संध्या पर पांच बजे शहीद स्मारक स्थल के नजदीक सई नदी के तट पर अमर शहीदों को अर्पित दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.