रायबरेली: अंग्रेजी हुकूमत द्वारा अंजाम दिए गए मुंशीगंज गोलीकांड की 99वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सई नदी के तट पर दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक में देर शाम काफी तादात में लोगों ने पहुंचकर वीर सपूतों को नमन किया.
रायबरेली: सई नदी के तट पर दीपदान कर शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मुंशीगंज गोलीकांड की 99वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर सई नदी के तट पर दीपदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि अमर शहीदों के सम्मान में सब कुछ समर्पित है.
शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि.
शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
- मुंशीगंज का शहीद स्मारक वह स्थल है, जहां पर ब्रिटिश हुकूमत ने भारतीय किसानों पर गोलियों की बौछार की थी.
- सई नदी के तट पर 700 से ज्यादा की संख्या में भारतीयों के नरसंहार की 99वीं बरसी की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन किया.
- कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- उन्होंने कहा कि मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करने वाले विरले होते हैं और उन अमर शहीदों के सम्मान में सब कुछ समर्पित है.
- राकेश कुमार ने कहा कि देश के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को शहीद का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता, उनके शौर्य और पराक्रम के आगे बड़े से बड़े कार्य महत्वहीन लगते हैं.
- सई तट पर दीपदान के अलावा परिसर में बने भारत माता मंदिर में पुष्पांजलि भी अर्पित की गई. पौधरोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ.
- इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय समेत कई प्रशासनिक अधिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बस्ती: जन औषधि केंद्रों पर नहीं मिल रही जेनरिक दवाएं, मरीज परेशान
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST