रायबरेली: जिले के लिए स्वीकृत हुआ ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले जनपद के लिए ट्रॉमा सेंटर को शासन ने मंजूरी दी थी. उसी बीच रायबरेली के दौरे पर रहे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट को गति देने की बात कही थी.
- ट्रॉमा सेंटर के लिए दो बीघा जमीन चिह्नित की गई थी.
- भूमि चिन्हित कर आगे अधिग्रहण के प्रयास शुरू किए गए.
- इसके बाद लोकसभा चुनाव में प्रशासनिक अधिकारी व्यस्त हो गए.
- फिर अचार संहिता हटने के बाद भूखंड पर विवाद की बात सामने आ रही है.