उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट में रोड़ा बना भूमि विवाद - उत्तर प्रदेश समाचार

सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में चिह्नित की गई जमीन पर विवाद की वजह से ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट अटका हुआ है. ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट को लोकसभा चुनाव से पहले शासन ने मंजूरी दी थी.

अधर में लटका ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट.

By

Published : Jun 16, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले के लिए स्वीकृत हुआ ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले जनपद के लिए ट्रॉमा सेंटर को शासन ने मंजूरी दी थी. उसी बीच रायबरेली के दौरे पर रहे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट को गति देने की बात कही थी.

अधर में लटका ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट.
  • ट्रॉमा सेंटर के लिए दो बीघा जमीन चिह्नित की गई थी.
  • भूमि चिन्हित कर आगे अधिग्रहण के प्रयास शुरू किए गए.
  • इसके बाद लोकसभा चुनाव में प्रशासनिक अधिकारी व्यस्त हो गए.
  • फिर अचार संहिता हटने के बाद भूखंड पर विवाद की बात सामने आ रही है.

ट्रॉमा सेंटर के लिए लखनऊ-प्रयागराज हाईवे के मध्य मुंशीगंज बाईपास पर दो बीघा जमीन चिन्हित कर अधिग्रहण के प्रयास शुरू किए गए. जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो किसानों में आपसी विवाद है. यही कारण है कि प्रोजेक्ट में देरी हो रही है. विवाद को निपटाने का प्रयास किया जा रहा है.
-डॉ. डीके सिंह, सीएमओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details