अब तक शुरू नहीं हो सका रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर, लोकसभा चुनाव के पहले मिली थी स्वीकृति - ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट
रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर अब भी शुरू नहीं हो सका है. इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति लोकसभा चुनाव 2019 के पहले मिली थी. फिलहाल इस पूरे प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिख रहा है. हालांकि अधिकारी दावा जरूर कर रहे हैं कि प्रशासन के सहयोग से जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.
अब तक शुरू नहीं हो सका रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर.
रायबरेली:साल 2019 बीतने को है, लेकिन रायबरेली के लिए स्वीकृत हुआ ट्रॉमा सेंटर अब भी शुरू होने की बाट जोह रहा है. साल की शुरुआत में प्रदेश सरकार की ओर से रायबरेली जनपद को ट्रॉमा सेंटर की सौगात मिली थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण के फेर में प्रोजेक्ट कुछ इस कदर अटका कि जिम्मेदार कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. यही कारण है कि अब इस पूरे प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिख रहा है.
ईटीवी भारत ने जब इस विषय पर जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. शरद वर्मा से बातचीत की तो उनका कहना था कि रायबरेली के ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति शासन द्वारा दी जा चुकी है, लेकिन किन्हीं कारणों से अभी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं हो सकी. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST