उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब तक शुरू नहीं हो सका रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर, लोकसभा चुनाव के पहले मिली थी स्वीकृति - ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट

रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर अब भी शुरू नहीं हो सका है. इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति लोकसभा चुनाव 2019 के पहले मिली थी. फिलहाल इस पूरे प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिख रहा है. हालांकि अधिकारी दावा जरूर कर रहे हैं कि प्रशासन के सहयोग से जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

etv bharat
अब तक शुरू नहीं हो सका रायबरेली का ट्रॉमा सेंटर.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:साल 2019 बीतने को है, लेकिन रायबरेली के लिए स्वीकृत हुआ ट्रॉमा सेंटर अब भी शुरू होने की बाट जोह रहा है. साल की शुरुआत में प्रदेश सरकार की ओर से रायबरेली जनपद को ट्रॉमा सेंटर की सौगात मिली थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण के फेर में प्रोजेक्ट कुछ इस कदर अटका कि जिम्मेदार कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. यही कारण है कि अब इस पूरे प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगता दिख रहा है.

ट्रामॉ सेंटर प्रोजेक्ट अब तक नहीं हो सका शुरू.
दरअसल, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही जनपद के लिए ट्रॉमा सेंटर को शासन ने मंजूरी दी थी. उसी बीच रायबरेली के दौरे पर रहे सूबे के तत्कालीन चिकित्सा मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट को लेकर विभागीय अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन से मिलकर गति देने की बात कही थी. सरकार के दबाव में आनन-फानन रायबरेली प्रशासन व स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ट्रॉमा सेंटर के लिए भूमि चिह्नित कर आगे अधिग्रहण के प्रयास शुरू किए गए. इसी बीच लोकसभा चुनावों के महासमर में प्रशासनिक अधिकारी व्यस्त हो गए. फिर अचार संहिता हटने के बाद भूखंड पर विवाद की बात कही जाने लगी. समय बीतता गया, लेकिन जनपद में इस प्रोजेक्ट की किसी ने सुध नहीं ली, जिससे यह ट्रॉमा सेंटर प्रोजेक्ट फिलहाल खटाई में पड़ता दिख रहा है.
ईटीवी भारत ने जब इस विषय पर जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. शरद वर्मा से बातचीत की तो उनका कहना था कि रायबरेली के ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति शासन द्वारा दी जा चुकी है, लेकिन किन्हीं कारणों से अभी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं हो सकी. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जल्द ही प्रोजेक्ट को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details