उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सोनिया के गढ़ में आज गरजेंगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा गुरुवार को गंगा यात्रा में शामिल होने यूपी के रायबरेली पहुंचेंगे. इस दौरान वह लालगंज के बैसवारा डिग्री कॉलेज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

etv bharat
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

By

Published : Jan 30, 2020, 6:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा गुरुवार को रायबरेली पहुंचेंगे. गंगा यात्रा के दौरान वह लालगंज स्थित बैसवारा डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम लोगों के सामने सरकार द्वारा गंगा यात्रा के आयोजन से जुड़े पहलुओं पर अपनी बात रखेंगे. प्रशासन ने इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

उपमुख्यमंत्री व रायबरेली जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा 30 जनवरी को दोपहर बाद करीब 3:15 से 4:15 तक लालगंज के बैसवारा डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा में शिरकत करेंगे. गंगा यात्रा को लेकर जिले का प्रशासनिक अमला बीते कुछ दिनों से लालगंज में डेरा डाले हुए हैं. सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें: रायबरेली: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आयोजित करेगा रोजगार मेला, छात्रों को मिलेगा मौका

कुछ दिनों पूर्व ही डिप्टी सीएम रायबरेली शहर में CAA के पक्ष में स्थानीय जनता को लामबंद करने के मकसद से पद यात्रा भी कर चुके हैं. कुल मिलाकर जनवरी माह में डिप्टी सीएम का यह दूसरा प्रमुख दौरा गुरुवार को प्रस्तावित है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details