रायबरेली: जिले के शोभवापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने क्वॉरंनटाइन केंद्र का जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना जायजा लेने पहुंची. इसके साथ ही काम में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बाहर से आ रहे लोगों को क्वारटाइन करने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है.
रायबरेली: प्रवासियों के लिए बनाए गये त्रिस्तरीय क्वॉरंनटाइन सेंटर - रायबरेली में त्रिस्तरीय क्वारनटाइन केंद्र
यूपी के रायबरेली में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के साथ लालगंज क्षेत्र के दौरे पर है. उन्होंने बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरंटाइन करने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की है.
जिला प्रशासन ने प्रवासियों के लिए बनवाये त्रिस्तरीय क्वारनटाइन केंद्र
जिले में बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरंनटाइन करने के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. जिले में कई स्लाटर हाउस को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त तहसील स्तर पर भी क्वॉरंनटाइन केंद्र बनाए जा रहे है. साथ ही ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवनों को भी क्वॉरंनटाइन केंद्र के लिए तैयार किया जा रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST