रायबरेली:जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को तीन कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस केस के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने गुरुवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के संक्रमण मुक्त होने की जानकारी दी था. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10 से कम हो गई थी. लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
जनपद के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नागेंद्र ने तीन नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि की. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में से एक मरीज को पहले से ही जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं दो अन्य मरीजों को भी होम क्वारंटाइन किया गया था.