रायबरेली: जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार दोपहर मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत 4 बच्चे झुलस गए. जिनमें से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग और 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी सलोन पहुंचाया गया. जहा मौजूद चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया. सूचना पर सीओ सलोन और एसडीएम ऊंचाहार मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया.
जिले में मंगलवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार दोपहर में ऊंचाहार तहसील में रसूलपुर गांव निवासी राजाराम के खेत में धान लगा रही उनकी पत्नी रामकली, बेटी वंदना और उनके बच्चे दिलीप, रिशु, अंशिका, ऋषभ बारिश शुरू होने पर खेत के किनारे मेड़ पर पॉलीथिन ओढ़कर बैठ गए. इसी बीच जोर से आकाशीय बिजली चमकी और तेज आवाज के साथ उनपर गिरी. बिजली की चपेट में आने से वंदना उसकी बेटी अंशिका, बेटे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मां रामकली, बेटे रिशु और भतीजे अमित गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.