रायबरेली:जिले में शुक्रवार को तीन प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने तीनों मरीजों के गांव को सील करा दिया है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है.
रायबरेली : मुंबई से आए तीन युवक कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 61 - covid 19 news
यूपी के रायबरेली जिले में शुक्रवार को तीन युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीनों युवक स्पेशल ट्रेन के जरिए 18 मई को मुंबई से लौटे थे. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो चुकी है.
मुंबई से लौटे थे युवक
18 मई को मुंबई से तीन प्रवासी युवक रायबरेली के अलग अलग क्षेत्रों में आए थे. तीनों युवकों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में तीनों युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
61 पहुंची मरीजों की संख्या
जानकारी पर जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से तीनों मरीजों के गांव को सील करा दिया. स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा है, जिससे उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो चुकी है, वहीं 47 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.