उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः कार्ड बदलकर एटीएम से पैसा निकालने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

etv bharat
गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Jan 12, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेलीः जिले की ऊंचाहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके अकाउंट से पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 24 एटीएम कार्ड के साथ ही एक अवैध तमंचा, स्कार्पियो गाड़ी व लगभग 40 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

अकाउंट से पैसा चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार.

पिछले कई दिनाें से जिले के कई थानों में लोगों से धोखाधड़ी कर उनके एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसा निकालने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस लगातार इस गिरोह की तलाश में लगी थी.

सूचना मिलने पर जिले की ऊंचाहार पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र की बड़ी क्रासिंग के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो से रंजीत, राज व दिलीप को गिरफ्तार किया. तलाशी में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 24 एटीएम कार्ड, अवैध तमंचा, कारतूस और 40 हजार रुपये नगद बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी गिरफ्तार, दो युवतियों पर किया था हमला

गिरफ्तार आरोपी कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. गैंग के सरगना दिलीप के ऊपर पहले से ही हत्या व लूट के कई मामले दर्ज हैं. इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
-गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details