रायबरेली: जिले में मंगलवार को लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगतपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में मौजूद तीनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई.
मंगलवार को शाम एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार रायबरेली से जगतपुर की ओर जा रही थी. गाड़ी जैसे ही नवाबगंज के पास पहुंची चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े महुआ के पेड़ से टकरा गई. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से तीनों घायलों को निकलवाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.