रायबरेली:सलोन कोतवाली क्षेत्र के गोठिया तिवारीपुर गांव में मवेशी चरा रही महिला सहित 8 लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. हादसे में एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला सहित एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत महिला व किशोरियों के परिवार को चार-चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
रायबरेली: आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, पांच झुलसीं - रायबरेली में आकाशीय बिजली से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सलोन कोतवाली क्षेत्र में मवेशी चरा रही एक महिला सहित 8 लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिले के सलोन तहसील क्षेत्र के गोठिया तिवारीपुर गांव निवासी कमला, अंजली और दीपांशी गांव के ही अन्य पांच लड़कियों के साथ मवेशी चरा रही थीं. इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सभी घायल हो गईं. इससे अंजली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला कमला व अन्य लड़कियों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां से कमला और दीपांशी की गंभीर हालत देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां मौजूद डॉक्टर शिवकुमार ने कमला व दीपांशी को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायल किशोरियों का उपचार शुरू कर दिया गया.
घटना को लेकर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृतकाओं के परिजनों को दैवीय आपदा राशि मुहैया कराई जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने राहत कोष से मृतकाओं के परिवार को चार-चार लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.