रायबरेली : जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार में संचालित टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से गाली-गलौज करना और हवाई फायर करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि अभी उनके दो अन्य साथी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. आरोपियों पर टोल प्लाजा के सुपरवाइजर ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
टोल प्लाजा पर गाली-गलौज और फायरिंग करना पड़ा भारी, 3 गिरफ्तार - three arrested
रायबरेली में टोल प्लाजा पर गाली-गलौज और फायरिंग करना भारी पड़ गया. प्लाजा मालिक की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है, वहीं दो अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
दरअसल लालगंज के ऐहार में रायबरेली कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है. हाल ही में दूसरी कंपनी ने टोल वसूलने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है. कंपनी का संचालन लईक अहमद कर रहे हैं. आज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोग उससे रंगदारी की मांग कर रहे थे और जब पैसे देने से मना किया तो कल दो गाड़ियों से आधा दर्जन लोग टोल पर पहुंचे और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे. जब उन्हें रोका गया तो वो अवैध हथियारों से फायरिंग करने लगे.
जिससे दहशत मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और निहस्था के पास राजपूत ढाबे से तीन आरोपियों राघवेंद्र सिंह, दीपांक और प्रदीप को दबोच लिया, लेकिन इसी बीच इनके दो साथी नरेंद्र व शिवम भाग निकलने में कामयाब हो गए. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक सफारी गाड़ी बरामद की है. वहीं गिरफ्तार तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.