उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में गंगा किनारे मिली थी युवक की लाश, हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार - युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गंगा के किनारे मिले युवक की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयोग क्लच वायर और एक बाइक बरामद की है.

etv bharat
युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार.

By

Published : Feb 27, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:02 PM IST

रायबरेलीः जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में 25 फरवरी को गंगा के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया था. गुरुवार को पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयोग क्लच वायर और एक बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में शामिल एक और अभियुक्त की तलाश कर रही है.

क्या था पूरा मामला
आरोपी अशोक कुमार मृतक प्रियांशु के गांव शेरन्दाजपुर का ही निवासी है. अशोक कुमार डलमऊ क्षेत्र के एक शराब के ठेके पर काम करता था और वहीं की एक महिला के घर उसका आना जाना था. कुछ समय के बाद उसी महिला के घर मृतक प्रियांशु का भी आना जाना शुरू हो गया, जिसके कारण प्रियांशु व अशोक के बीच विवाद भी हुआ.

25 हजार रुपये में हत्या की साजिश
इस सबसे नाराज अशोक कुमार ने टिकैतगंज के पिंटू जोशी को 25 हजार रुपये देकर प्रियांशु की हत्या करने की योजना बनाई. 24 फरवरी की रात अशोक और पिंटू ने प्रियांशु को शराब के ठेके पर बुलाया. वहीं पर क्लच वायर से प्रियांशु का गला कसकर उसकी हत्या कर दी और बाइक पर शव को रखकर गंगा के किनारे फेक दिया. इस मामले में पिंटू का साथी पप्पू व राजकुमार भी शामिल थे.

गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अशोक कुमार, पिंटू और पप्पू को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनका एक साथी राजकुमार फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details