उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बेटी के प्रेमी की हत्याकर कुएं में फेंका शव, 3 गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या 12 मार्च को हुई थी. आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया था.

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार.
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 17, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:शिवगढ़ पुलिस ने 14 मार्च को उचौरी गांव के एक कुएं में मिले शव मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई रस्सी और मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग की वजह से युवक की हत्या की गई थी.

हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार.

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला एक युवक 12 मार्च को दावत में जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. इसकी सूचना घर वालों को हुई तो उन्होंने उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसी बीच शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति का युवक के पिता के पास फोन आया. फोन पर बताया गया कि उनके बेटे की बाइक उसके गांव में खड़ी है.

14 मार्च को युवक का शव शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में कुएं से बरामद हुई. मृतक के पिता ने मामले में फोन करने वाले व्यक्ति पर ही हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो फोन करने वाले युवक की बेटी और मृतक के बीच प्रेम संबंधों का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि युवक उस रात उसकी बेटी से मिलने आया था. इसी दौरान उसने अपने भाई और रिश्तेदार के साथ मिलकर रस्सी से गला कसकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रस्सी व बाइक बरामद कर ली है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ : 372 सालों में दूसरी बार 15 दिन के लिए बंद हुआ ताजमहल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details