रायबरेली: जिले में चोरों के हौसले के आगे पुलिस पस्त दिखाई दे रही है. मंगलवार की रात चोरों ने पीएसी के पास एक रिटायर सैन्यकर्मी के घर पर धावा बोल दिया. चोरों ने 1 लाख की नकदी के साथ करीब 3 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिए. इतने पर भी चोरों का मन नहीं भरा तो उन्होंने आसपास के घरों को भी निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन में जुट गई.
रायबरेली: रिटायर्ड फौजी के घर से नकदी-जेवर लेकर चोर फरार - रिटायर्ड फौजी के घर में हुई चोरी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रिटायर फौजी के घर चोरी हो गई. चोरों ने 1 लाख की नकदी के साथ करीब 3 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
![रायबरेली: रिटायर्ड फौजी के घर से नकदी-जेवर लेकर चोर फरार रिटायर्ड फौजी के घर चोरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8904174-thumbnail-3x2-image.jpg)
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के पीएसी कॉलोनी के सामने रिटायर्ड फौजी शिव प्रताप का मकान है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. मंगलवार की रात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और छत के रास्ते से जाल को काटकर मकान में घुस गए और सीढ़ियों का रास्ता खोल दिया. साथ ही घर के सदस्यों के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. चोरों ने सिर्फ शिवप्रताप के कमरे को खुला रहने दिया. इसके बाद घर के एक कमरे में रखी तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे 1 लाख की नकदी और करीब 3 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने पड़ोस में बने मकानों में भी चोरी करने की कोशिश की लेकिन मकान मालिक के जागने के कारण वह सफल नहीं हुए और मौके से फरार हो गए. सुबह जब फौजी की नींद खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. तब उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.