उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सरकारी अस्पतालों में नहीं कम पड़ेगी दवाई, ऑनलाइन डिमांड भेजने की व्यवस्था शुरू - सरकारी चिकित्सालयों में नही होगी दवाई की कमी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सरकारी चिकित्सालयों में अब दवाई की कोई कमी नहीं होगी. शासन से चिकित्सालयों में दवाओं की सप्लाई के लिए ऑनलाइन डिमांड भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.

सरकारी चिकित्सालयों में नही होगी दवाई की कमी

By

Published : Aug 18, 2019, 7:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: बदलते मौसम के चलते सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बढ़ते बोझ के कारण कई बार दवाओं के कमी से भी दो चार होना पड़ता है. अब जिले के सीएमओ का दावा है कि जनपद के सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को मिलने वाली दवाओं का अभाव नहीं रहेगा.

जानकारी देते डॉ. डीके सिंह.

जिले के स्वास्थ और चिकित्सा विभाग के मुखिया का दावा-
सीएमओ डॉ. डीके सिंह ने दावा किया कि रायबरेली के किसी भी चिकित्सालय में दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन के गठन के बाद सभी सरकारी अस्पतालों में दवाओं के लिए तीन महीने की आपूर्ति रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं और यही कारण है कि किसी भी चिकित्सालय में आने वाले समय में दवाई की कमी संबंधित कोई शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी.

ऑनलाइन डिमांड भेजने की व्यवस्था शुरू
रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सभी चिकित्सालय व सीएचसी, पीएचसी में दवाई की कमी होने नहीं दी जाएगी. शासन से चिकित्सालयों में दवाओं के सप्लाई के लिए ऑनलाइन डिमांड भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी है. यही कारण है कि प्रभारी चिकित्सालय अधीक्षकों को सभी आवश्यक दवाओं संबंधी मांग को समय रहते ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को बाहर की दवाएं लिखे जाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि मरीजों और तीमारदारों से बाहर की दवाई लिखे जाने के लिए डॉक्टरों पर दबाव डाला जाता है.
डॉ. डीके सिंह, सीएमओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details