उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना शौचालय ही रायबरेली का यह गांव बन गया ODF - उत्तर प्रदेश ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली की ग्राम सभा सहरी को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन इस गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच करके तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
ओडीएफ की सच्चाई.

By

Published : Feb 29, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का जिले में जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. जिला प्रशासन गांवों को कागजों पर ओडीएफ घोषित कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है. ऐसा ही एक नजारा तब सामने आया जब ईटीवी भारत ने सलोन विधानसभा के सहरी ग्राम सभा के अमेथिया गांव में बने शौचालयों की हकीकत जानी. इसमें हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. ओडीएफ घोषित हो चुके गांव की हालत यह है कि एक भी शौचालय का निर्माण अभी तक इस गांव में नहीं हुआ है और इस गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया.

ओडीएफ की सच्चाई.

सहरी में ओडीएफ की सच्चाई

जिले के सलोन विधानसभा के ग्रामसभा सहरी को ऑडिएफ घोषित कर दिया गया है, लेकिन जब इस गांव का जायजा लिया गया तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई. बता दें कि पूरे गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और कागजों पर इस गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर गांव की महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार गुहार लगाने के बाद भी उन्हें शौचालय नहीं मिला.

जब इस पूरे मामले पर नव आगंतुक मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जानकारी प्राप्त हुई है. इस पूरे प्रकरण की जांच करके तत्काल कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द ग्रामीणों को शौचालय उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details