रायबरेली: जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के हरदोई चौराहे पर बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चौराहे पर संचालित संदीप बीज भण्डार व उसके आस पास मौजूद एक चक्की व होटल का ताला टूटा हुआ मिला.
रायबरेली: तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी, नगदी सहित सामान गायब - रायबरेली पुलिस
लॉकडाउन के दौरान चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यूपी में रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र में चोर तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी सहित कई सामान चोरी कर ले गए.
![रायबरेली: तीन दुकानों में ताला तोड़कर चोरी, नगदी सहित सामान गायब raebareli crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7177196-907-7177196-1589349889335.jpg)
दुकान में चोरी
यह देखकर आस-पास के दुकानदारों ने दुकान मालिकों को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे तीनों दुकानों के मालिकों ने पुलिस को चोरी के घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने दुकान मालिकों से मामले की जानकारी ली.
संदीप बीज भण्डार के मालिक संदीप ने दुकान में रखी नगदी के साथ ही अनाज व सामान चोरी की बात बताई. संदीप ने बताया कि हजारों की नगदी के साथ कई सामान गायब हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST