रायबरेली : दिवाली के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चोरों का आतंक जारी है. ऐसे ही दिवाली की खुशियां मनाने अपने गांव (पुश्तैनी घर) गए रायबरेली के एक शिक्षक के घर चोरों ने धावा बोल दिया. त्योहार पर हुई इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि दिवाली पर कड़ी सुरक्षा का दावा पुलिस अफसर कर रहे थे.
शिक्षक के घर चोरों का धावा, उड़ा ले गए लाखों का माल
दिवाली की खुशियां मनाने अपने पुश्तैनी घर गए शिक्षक के रायबरेली मिल एरिया स्थित घर में चोरों ने धावा बोल दिया. लुटेरे घर में रखे लाखों के नकदी और जेवरात लूट ले गए.
शिक्षक के घर में लाखों की चोरी
रायबरेली में चोरों का आतंक एक बार फिर सामने आया है. शिक्षक मिल एरिया थाना क्षेत्र के पीएसी कॉलोनी स्थित गोड़वा गाड़ियानी के पास मकान में परिवार संग रहते हैं. शिक्षक संतोष दिवाली के त्योहार पर अपने परिवार संग गांव (पुश्तैनी घर) गए हुए थे. मंगलवार को जब वो वापस लौटे तो घर में रखा सामान फैला और अलमारी का ताला टूटा मिला. तब उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने जब अलमारी में रखे सामान की छानबीन की तो उसमें रखे पचास हजार रुपये व लाखों के जेवर गायब मिले. शातिर चोर घर में रखे हजारों के नकदी और लाखों की जेवरात उड़ा ले गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.