उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर सेल्स टैक्स अधिकारी से बैंक में पांच लाख की टप्पेबाजी - रायबरेली की क्राइम न्यूज

रायबरेली में रिटायर सेल्स टैक्स अधिकारी से बैंक में पांच लाख रुपए की टप्पेबाजी हो गई. पुलिस बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Etv bharat
रिटायर सेल्स टैक्स अधिकारी से बैंक में पांच लाख रुपए की टप्पेबाजी

By

Published : Dec 9, 2022, 8:13 PM IST

रायबरेलीः शहर कोतवाली क्षेत्र सुपर मार्केट में संचालित बैंक की मुख्य शाखा में एक रिटायर्ड सेल्स टैक्स अधिकारी से पांच लाख की टप्पेबाजी हो गई. टप्पेबाज एक दिन पहले पीड़ित से मिला था और खुद को बैंक का कर्मचारी बता कर उन्हें आज आने के लिए बोला था. पीड़ित एफडी कराने के लिए पांच लाख रुपए बैंक लाया था. इस बीच टप्पेबाज उनके पांच लाख रुपए लेकर भाग निकला. पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.


जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा है. यहां रिटायर्ड सेल्स टैक्स ऑफिसर आरपी सिंह एक दिन पहले अपनी एफडी का नवीनीकरण कराने आये थे. तब एक व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार बताते हुए खुद को बैंक का कर्मचारी बताया था. कथित रमेश ने आरपी सिंह से यह कहते हुए एक दिन बाद बुलाया था कि आज कुछ कर्मचारी छुट्टी पर हैं.

आरपी सिंह आज सुबह पहुंचे तो वह उनकी मदद के लिए साथ-साथ लग गया. आरपी सिंह पांच लाख रुपये निकाल कर एफडी बनवाने के लिए लाइन में लगे तभी कथित रमेश ने उन्हें एक नॉमिनी फॉर्म देते हुए उसे भरने के लिए कहा. आरपी सिंह सिर झुका कर फॉर्म भरते रहे और जब नज़र उठा कर देखी तो कथित रमेश पैसे समेत गायब हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद निष्कर्ष निकाला है कि टप्पेबाज बैंक के स्टाफ की पहचान का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ेंः बच्ची के शरीर पर मिले बालों ने दी 'गवाही', रेप के बाद हत्या करने वाले को मिली फांसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details