रायबरेली: सलोन क्षेत्र के इटैली गांव में 16 जून को आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों में बवाल हो गया. इसके बाद एक पक्ष की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से दूसरे पक्ष के लोगों ने अभद्रता की और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की मानें तो जब टीम मामले की जांच करने के लिए मौके पर गई थी, तभी दूसरे पक्ष ने पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज और हाथापाई की. दूसरे पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है.
रायबरेली: पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 10 गिरफ्तार - dispute in two groups
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में मंगलवार को आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वहीं बुधवार को पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सलोन कोतवाली क्षेत्र के इटैली निवासी अशोक कुमारी की बेटी आम तोड़ रही थी. इसी बीच गांव के ही रहने वाले काशीनाथ की बेटी भी वहां पहुंच गई और दोनों में विवाद होने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि काशीनाथ की ओर के लोगों ने दूसरे पक्ष के साथ मार-पीटकर डाली. इसकी शिकायत अशोक कुमारी ने सलोन पुलिस से की. शिकायत की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ भी काशीनाथ के पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज की और फिर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इसके बाद मौके पर गए पुलिसकर्मी वहां से अपनी जान बचाकर भागे.
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी परिवार के 10 सदस्यों को गांव से गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बताया कि आम तोड़ने के विवाद में जांच करने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता और मारपीट की. इसमें 11 लोगों के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से मुकदमा दर्जकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.