रायबरेलीः कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने अब रायबरेली में सामाजिक कार्यों पर भी असर डालना शुरु कर दिया है. लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही हजारों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाकर लंच पैकेट वितरण कर रही मंदिर समिति के सदस्यों को अब भोजन बांटना बंद करना पड़ा है.
बढ़ते कोरोना मामलों के चलते चंदापुर मंदिर समिति ने बंद किया भोजन वितरण - रायबरेली की चंदापुर मंदिर समिति
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने अब रायबरेली में सामाजिक कार्यों पर भी असर डालना शुरु कर दिया है. लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही हजारों की भूख मिटाने का बीड़ा उठाकर लंच पैकेट वितरण कर रही मंदिर समिति के सदस्यों को अब भोजन बांटना बंद करना पड़ा है.
शहर के सुपर मार्केट स्थित चंदापुर मंदिर परिसर के जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर समिति के प्रमुख कार्यकारी सदस्य राघव मुरारका ने बताया कि समिति को 25 मार्च से अनवरत जरुरतमंदों को इस संकट के दौर में भोजन कराने का सौभाग्य मिल रहा था. प्रतिदिन करीब 2 हजार लंच बॉक्स शहर के विभिन्न हिस्सों में बाटें जा रहे थे पर 21 अप्रैल को एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से इसे रोक दिया गया है.
मुरारका कहते हैं कि परिस्थितियां अब सामान्य नहीं है. सतर्कता पहले से ज्यादा बरते जाने की जरूरत है. खासतौर पर लंच पैकट के वितरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंस को दरकिनार करते हुए बांटने वालों के समीप आ जाते थे. यही कारण रहा कि तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए समिति ने फिलहाल भोजन बनवाने व वितरण करने में रोक लगाई गई है.