उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली एम्स ने शुरू की टेली OPD, 192 मरीजों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श

कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन में रायबरेली एम्स ने मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से टेली ओपीडी की शुरुआत कर दी है. शुक्रवार को फोन, व्हाट्सएप कॉल अथवा ईमेल के जरिए संपर्क कर 192 मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया.

रायबरेली एम्स में टेली ओपीडी से डॉक्टर कर रहे इलाज.
रायबरेली एम्स में टेली ओपीडी से डॉक्टर कर रहे इलाज.

By

Published : Apr 18, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: लॉक डाउन में मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श उपलब्ध कराने के लिए रायबरेली एम्स ने टेली ओपीडी की शुरुआत की थी. शुक्रवार को इस ओपोडी की शुरूआत का पहला दिन था .पहले दिन विभिन्न विभागों के चिकित्सकों से 192 मरीजों और उनके परिजनों ने संपर्क साधा. फोन, व्हाट्सएप कॉल अथवा ईमेल के जरिए संपर्क कर मरीजों को चिकित्सकों ने दवाइयों सहित उपचार का परामर्श दिया.

रायबरेली एम्स में टेली ओपीडी से डॉक्टर कर रहे इलाज.

कई जिलों के मरीजों ने लिया टेली ओपीडी का लाभ

गुरुवार को ही एम्स प्रशासन की तरफ से विभागवार चिकित्सकों की सूची कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी जारी की गई थी. शुक्रवार को पर्याप्त मात्रा में मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. खास बात यह रही कि रायबरेली के अलावा सुलतानपुर, अमेठी सहित प्रतापगढ़ जिले से भी मरीजों ने चिकित्सको से संपर्क किया.

रायबरेली एम्स में टेली ओपीडी से डॉक्टर कर रहे इलाज.
एम्स रायबरेली के चिकित्सकों के संपर्क सूत्र-(सोमवार से शनिवार - 11 बजे से 01 बजे तक)जनरल मेडिसिन- 9451207950 Email - gen.medicine.aiimsrbl@gmail.comबाल चिकित्सा- 9451221429 Email - pediatric.aiimsrbl@gmail.comआर्थो - 9532993908Email - ortho.aiimsrbl@gmail.comनेत्र रोग - 9532994808 Email - aiimsrblophthal@gmail.comनाक,कान, गला रोग विशेषज्ञ - 9532993 808 Email - ent.aiimsrbl@gmail.comमहिला रोग विशेषज्ञ - 9532995408 Email - obgaiimsrbl@gmail.comजनरल सर्जरी व डेंटल विभाग का समय 9 से 11 -जनरल सर्जरी -9532993808Email - generalsurgery.aiimsrbl@gmail.comडेंटल - 9532997408

Email - dental.aiimsrbl@gmail.com

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details