रायबरेली:सदर तहसील कर्मचारियों का इंतजार आख़िरकार खत्म हो गया और उन्हें काम करने के लिए एक नया भवन मिल गया. पुराना भवन इतना जीर्ण शीर्ण था कि कर्मचारी वहां काम करते समय डर महसूस करते थे. जिला प्रशासन ने उनकी समस्या को देखते हुए नए भवन निर्माण का निर्णय लिया. इसके बाद भवन निर्माण का कामकाज शुरू हो गया था. लेकिन अब भवन बन कर तैयार हो चुका है जिसका इंतजार कर्मचारी कई सालों से कर रहे थे.
तहसील कर्मियों को मिला नया भवन, कर्मचारियों में खुशी की लहर - tehsil workers
रायबरेली में तहसील कर्मचारियों को नए भवन में जाने से खुशी महसूस कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी निगम ने 6 करोड़ 32 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण कराया है.
पुराना तहसील भवन जर्जर हो चुका था और उसकी हालत खराब हो चुकी थी. आबकारी भवन के पड़ोस में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी निगम ने 6 करोड़ 32 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण कराया है. पुरानी तहसील में रखी पत्रावलियां भवन पर पिछले दो दिन से शिफ्ट की जा रही थी. जिससे अब कर्मचारियों ने यहां पर अपना काम करना भी शुरू कर दिया है.
राजस्व लेखपाल पूजा ने बताया कि यहां आने के बाद खुशी महसूस कर रही हूं. पुरानी तहसील की बिल्डिंग की हालत खराब हो चुकी थी साथ ही वहां सुविधाएं नहीं थी.
उपजिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव नजदीक है. इसकी वजह से जल्दबाज़ी में शिफ्ट करना पड़ा. नब्बे प्रतिशत सामान की शिफ्टिंग हो चुकी है.