उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आये किशोर की डूबने से मौत, परिजन बेहाल - दोस्तों के साथ गंगा स्नान

गुरुवार को रायबरेली में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आए आये किशोर की डूबने से मौत हो गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों से पुलिस ने पूछताछ कर शव उन्हें सौंप दिया.

किशोर की डूबने से मौत
किशोर की डूबने से मौत

By

Published : Jun 4, 2021, 5:34 AM IST

रायबरेली:जिले केसरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट पर साथियों के साथ गंगा स्नान करने आए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, फतेहपुर निवासी एक किशोर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूबने लगा. साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो उसे नहीं बचा पाए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतोखोरों को शव की तलाश में लगाया. कई घंटों की मशक्कत के बाद किशोर का शव बरामद हुआ. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद किशोर के शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

गंगा में डूबा किशोर

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जनपद पतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के कोरइ गांव निवासी सचिन अपने दोस्त रंजीत आदि के साथ गंगा स्नान के लिए गेगासो घाट पर आया था. स्नान के दौरान सचिन गहरे पानी मे डूबने लगा. उसे डूबता देख साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर का शव निकलवाया. इसी बीच सूचना पर पहुंचे परिजनों से पुलिस टीम ने पूछताछ कर कार्रवाई पूरी कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-घंटाघर तालाब में उतराता मिला मजदूर का शव

मृतक के दोस्तों ने दी जानकारी

मृतक के दोस्त रंजीत ने बताया कि हम सब गंगा स्नान के लिए आये थे. अचानक सचिन डूबने लगा, लेकिन हम उसे बचा नहीं पाए. सरेनी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि किशोर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वह अंतिम संस्कार भी गेगासो घाट में ही कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details