रायबरेली: जिले के भदोखर थाना क्षेत्र में खेत में जानवरों के जाने पर गांव के दो पक्षों में 27 अप्रैल को विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के नाबालिग किशोर की पिटाई की थी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी सोमवार को मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
बेला खारा गांव के निवासी राम नरेश गौतम का पुत्र राम शंकर अपने साथियों के साथ 27 अप्रैल को अपने जानवर चरा रहा था. इस दौरान उसके जानवर गांव के प्रमोद बाजपेई के खेत में चले गए. जिस पर प्रमोद ने सिद्धार्थ बाजपेई के साथ मिलकर राम शंकर को जमकर पिटाई कर दी और वह घायल हो गया.