रायबरेली :यूपी के रायबरेली में शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शहर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग काॅलेज की शिक्षिका ने निदेशक व विभागाध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, जिसके बाद काॅलेज में हड़कम्प मच गया. पीड़ित शिक्षिका ने मामले की तहरीर मिल एरिया थाने में दी है. मामला शिक्षिका से जुड़ा होने व काॅलेज के होने कारण पुलिस ने भी तत्काल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं शहर में इस खबर को सुनते ही लोगों मे चर्चा का केंद्र बन गई. फिलहाल मामला अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
पुलिस के मुताबिक, रायबरेली के रतापुर चौराहे पर संचालित एक निजी काॅलेज में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने कॉलेज के निदेशक व विभागाध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामला फिरोज गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज का बताया जा रहा है. शिक्षिका ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस के अनुसार, शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.