उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रायबरेली में सफाईकर्मी के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा

By

Published : Aug 30, 2022, 5:08 PM IST

राजबरेली में एक युवक ने नाली की सफाई न करने की बात कहते हुए नगर पालिका सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट(Municipal sanitation worker assaulted) कर दी. पुलिस ने सफाई कर्मचारियों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
सफाईकर्मी के साथ मारपीट

रायबरेली:जनपद के किला बाजार चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने नगर पालिका कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट से आक्रोशित नगरपालिका कर्मचारी किला बाजार चौराहे पर युवक के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए एकत्रित हुए. कर्मचारियों ने कहा कि अगर मुकदमा नहीं लिखा जाएगा, तो वह स्ट्राइक करेंगे. मौके पर पहुंचे ईओ नगर पालिका ने कर्मचारियों से बात करके मुकदमा लिखवाया.

पूरा मामला मंगलवार की सुबह का है, जब नगर पालिका के कर्मचारी सफाई करने के लिए वार्डों में निकले थे. वहीं, किला बाजार क्षेत्र में नाली की सफाई को लेकर(Controversy over drain cleaning) एक कर्मचारी का विवाद हो गया. इसमें बच्चन पंडित ने नाली की सफाई न करने की बात कहते हुए कर्मचारी की पिटाई कर दी. बच्चन पंडित का कहना था कि उसके घर के बाहर की नाली की सफाई नहीं हुई है.

वहीं, सफाई कर्मचारी का कहना है कि बच्चन पंडित के घर के बाहर की नाली की सफाई होती रहती है. बस इसी बात को लेकर बच्चन पंडित ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर(sweeper assaulted in Rae Bareli) दी. फिलहाल मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने कहा कि मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत नगरपालिका ईओ(Rae Bareli Municipality EO) ने कार्रवाई करते हुए बच्चन पंडित के घर के बाहर नाली के ऊपर बना चबूतरा जेसीबी से तोड़वा दिया और कहा कि मारपीट करने वालों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराएंगे.

यह भी पढ़ें:चन्दौली: जिला पंचायत राज अधिकारी ने 7 सफाईकर्मियों को किया निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details