रायबरेली:योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली पहुंची. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सोनिया गांधी पर स्थानीय लोगों और स्थानीय मुद्दे की अनदेखी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि वह पूरे पांच वर्ष के कार्यकाल में केवल दो बार यहां आई हैं.
विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए स्वाति सिंह ने केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को बताया. उन्होंने आयुष्मान योजना को न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना करार दिया.