उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: BJP विधायक के समर्थकों ने की ट्रक चालक की पिटाई, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते दो मार्च को बछरांवा विधायक के काफिले से एक ट्रक चालक की कहासुनी हो गई थी, गुस्साए विधायक के समर्थकों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी.

etv bharat
BJP विधायक के समर्थकों ने की ट्रक चालक की पिटाई

By

Published : Mar 6, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: सीएम योगी कई बार सार्वजनिक मंचों से अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की घोषणा करने में नहीं चूकते, लेकिन उनकी इस बात को उनकी ही पार्टी के विधायक झूठा साबित करने में जुटे हुए हैं. मामला दो मार्च का है, जब बछरांवा से विधायक राम नरेश रावत के काफिले से एक ट्रक चालक की मामूली कहासुनी पर उनके साथ मौजूद समर्थकों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन सत्ताधारी एमएलए की हनक और रुतबे के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

बछरांवा निवासी दुर्गेश पेशे से चालक हैं. दो मार्च को जब ये बछरांवा के शिवगढ़ बाईपास से ट्रक को मोड़कर बछरांवा की तरफ आ रहा था तो उसी समय वहां के मौजूदा भाजपा विधायक राम नरेश अपने तीन गाड़ियों के काफिले से गुजर रहे थे.

इस दौरान ट्रक और विधायक के काफिले की गाड़ी में हल्की सी खरोच आ गई. इसके विधायक के समर्थक नाराज हो गए. विधायक के समर्थक चालक से गाली-गलौज करते हैं फिर चालक की पिटाई कर दी. मामला थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते शुक्रवार को पीड़ित इसी की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा.

ये भी पढ़ें-रायबरेली: एम्स को 10 करोड़ रुपये की सौगात, बाकी बची 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण जल्द

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details