रायबरेली: कोरोना महामारी से विजय पाने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं. संक्रमण के रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. वहीं शनिवार को रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर कुछ अलग नजारा देखने को मिला. यहां चौराहे पर कॉलेज के छात्रों ने रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान और सहयोग करने की अपील भी की.
रायबरेली: छात्रों ने सड़क पर उकेरी रंगोली, लिखा 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा'
उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित डिग्री कॉलेज चौराहे पर छात्रों ने रंगोली सजाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया. साथ ही लोगों से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की अपील की.
छात्रों ने सड़क पर लिखा जागरूकता संदेश.
सड़क पर महामारी से बचाव का लिखा स्लोगन
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर लाल, हरे, नीले, पीले सहित सफेद रंगों से छात्रों ने रंगोली तैयार की, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के संदेश लिखे गए. उन्होंने सड़क पर 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा' जैसे शब्द उकेरे. साथ ही छात्र चौराहे से गुजरने वाले लोगों को महामारी से युद्ध कर रहे कोरोना योद्धाओं का सहयोग और सम्मान देने की गुजारिश की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST