उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में 7वीं के छात्र के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, एबीवीपी ने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम - सातवीं के छात्र यश आत्महत्या रायबरेली

रायबरेली में गुरुवार को शिक्षिका की पिटाई से आहत होकर 7वीं के छात्र के आत्महत्या (student committed suicide in rai bareilly) के मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. मामले में दोषियों पर कार्रवाई को लेकर शनिवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
रायबरेली में छात्र ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 1:44 PM IST

रायबरेलीः जिले में दो दिन पहले शिक्षिका की पिटाई से आहत होकर 7वीं के छात्र यश के आत्महत्या मामले (student committed suicide in rai bareilly) ने तूल पकड़ लिया है. छात्र यश के आत्महत्या के मामले में कार्रवाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार को स्कूल के सामने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. वहीं, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया.

गौरतलब है कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के जवाहर विहार कॉलोनी निवासी यश सेंट पीटर स्कूल में 7वीं का छात्र था. गुरुवार को परीक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया था और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से आहत होकर यश ने घर पर आकर कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगा ली. कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने स्कूल गेट के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.

जानकारी देतीं सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा

वहीं, प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि मृतक छात्र के चाचा से बात हो गई है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम करने पर कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के अपराध में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःनकल करने पर स्कूल में टीचर ने की बेइज्जती, सातवीं के छात्र ने फांसी लगाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details