उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में सात साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच डाला, खेत में बकरियां चराने गई थी मासूम

Stray Dogs Attack : घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के भूप सिंह पुरवा गांव में हुई है. बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 1:14 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मासूम बच्चों से लेकर बड़ों तक को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाने से ये बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के रायबरेली के सरेनी क्षेत्र का है. जहां खेतों में बकरियां चराने गई सात वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया. बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने कुत्तों को भगाया और बच्ची को बचाया.

खेत में बकरियां चराने गई थी बच्चीःलेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को बुरी तरह से घायल कर चुके थे. आनन फानन उसे परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के भूप सिंह पुरवा गांव की है. यहां के रहने वाले संजय कुमार की सात साल की बेटी शिवन्या है. शिवन्या बकरियों को चराने के लिए खेत पर गई थी. जहां पर उसे आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.

बच्ची की जांघ का कुत्तों ने मांस नोचाःबच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान जब तक दौड़ कर उसके पास पहुंचे तब तक कुत्ते उसे लहूलुहान कर चुके थे. ग्रामीणों ने कुत्तो को वहां से भगाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने शिवन्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इमरजेंसी में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. कुत्तों ने बच्ची की जांघ पर जगह-जगह नोच डाला है.

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

Last Updated : Nov 30, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details