रायबरेली:जिले के शिवगढ़ थाना बेंती बाजार में तीन मकानों सहित दो दुकानों में चोरों ने 40 हजार की नगदी व लाखों का माल पार कर दिया. वहीं चंद कदमों की दूरी पर पुलिस सर्दी से बचने के लिये आग के पास सोती रही. इस घटना को लेकर दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेंती बाजार में चोरों ने दुकान से 40 हजार नगदी व लाखों का माल पार कर दिया. वहीं आरोप है कि बाजार की रखवाली के लिए तैनात पुलिस कर्मी चैन की नींद सोते रहे. दरअसल, बेंती बाजार में शिवम साहू मोबाइल की शॉप है. पास में ही संजय गुप्ता की ज्वैलरी शॉप है. जहां शुक्रवार की आधी रात दो लोग छत से दुकान में दाखिल हुए और दो दरवाजे तोड़कर अपने दो साथियों को अंदर बुलाकर मोबाइल दुकान की लॉकर में रखे चालीस हजार नगदी और एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें- यूपी में तबादला एक्सप्रेस, 6 ASP और 9 DSP का हुआ ट्रांसफर