उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में चुनौती अखिलेश यादव के लिए है, मेरे लिए नहीं : निरहुआ - smriti irani

भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने शुक्रवार को सलोन विधानसभा के सूची गांव में जनसभा को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में जीत की चुनौती अखिलेश यादव के लिए है, मेरे लिए नही.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'.

By

Published : May 3, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली :भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी व भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' शुक्रवार को सलोन विधानसभा के सूची गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को कई बार मौके मिलने पर भी उन्होंने अमेठी का विकास नहीं किया.

मीडिया से बातचीत करते बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'.
स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट करने के लिए की जनता से अपील
  • दरअसल, सलोन विधानसभा अमेठी के लोकसभा क्षेत्र में आता है और जिला रायबरेली लगता है.
  • अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा है.
  • स्मृति ईरानी के लिए वोट की अपील करने के लिए दिनेश लाल यादव आज सूची गांव पहुंचे.
  • निरहुआ की एक झलक पाने के लिए और उनको सुनने के लिए भारी भीड़ वहां पर मौजूद थी.

आजमगढ़ में जीत की चुनौती अखिलेश यादव के लिए है, मेरे लिए नहीं. राहुल गांधी को अमेठी में कई मौके मिले, लेकिन उन्होंने फिर भी वहां का विकास नहीं किया. इस बार स्मृति ईरानी ही यहां से जीत का परचम लहराएंगी.
-दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', भाजपा प्रत्याशी, आजमगढ़

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details