रायबरेली:परिवहन निगम ने अब जनपद में टाइम ड्यूटी सॉफ्टवेयर के जरिए डिपो से बस संचालन की प्रक्रिया अपनाई है. पहले प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत किए जाने के बाद 31 जनवरी से इसको रायबरेली बस डिपो में नियमित किया जा चुका है. विभाग से जुड़े अधिकारी संचालन में इसके प्रयोग से सकारात्मक परिणाम आने का दावा करते हैं.
रायबरेली: हाईटेक हुआ यूपी परिवहन विभाग, सॉफ्टवेयर से हो रहा बसों का संचालन
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने डिजिटलाइजेशन की ओर एक बड़ा कदम उठाया है. अब रायबरेली में टाइम ड्यूटी सॉफ्टवेयर के जरिए डिपो से बस संचालन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसके तहत बस से जुड़ी सभी सूचनाएं, जैसे बस नंबर व चालक-परिचालक से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन दी जाती हैं.
वर्तमान में बस स्टेशन से निकलने वाली सभी बसों को 'कार्यपत्र' दिए जाने की व्यवस्था इस विशेष सॉफ्टवेयर 'टाइम ड्यूटी' के जरिए ही की जा रही है. इस पूरी प्रक्रिया को डिजिटली पूरा किया जा रहा है. इस दौरान प्रयोग में आने वाली बस से जुड़ी सभी सूचनाएं, जैसे बस नंबर व चालक-परिचालक से जुड़ी जानकारियां भी शामिल होती हैं.
इस नई व्यवस्था को लागू करने के बाद से होने वाले फायदों के बारे में विभाग के एआरएम अक्षय कुमार दावा करते हैं कि निश्चित तौर पर सभी चीजें इस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से तय नियमों के अनुसार संपन्न हो रही हैं. इसके अलावा जहां कहीं कोई कमी रहती है उसको भी सुधार करने में इसका अहम योगदान रहता है.