उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कृषि राज्य मंत्री ने गठबंधन और कांग्रेस को बताया किसान विरोधी दल - bsp

भाजपा ने शुक्रवार को रायबरेली में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने विपक्षी दलों को किसान विरोधी करार दिया.

रायबरेली: कृषि राज्य मंत्री ने गठबंधन और कांग्रेस को बताया किसान विरोधी दल

By

Published : Mar 29, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार को किसानों की हितैषी सरकार बताया. साथ ही उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

रायबरेली: कृषि राज्य मंत्री ने गठबंधन और कांग्रेस को बताया किसान विरोधी दल


जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जिले में मौजूद रहीं वहीं शुक्रवार को भाजपा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र सिंह को बुलाया गया था.


रणवेंद्र सिंह ने मंच से मोदी और योगी सरकार को किसानों की सबसे बड़ी हितैषी सरकार के तौर पर प्रस्तुत किया. वहीं सपा-बसपा व कांग्रेस को किसान विरोधी दल बताकर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने जल्द ही गौशालाओं के सुचारू रूप से काम करने व गायों में अच्छी ब्रीड की नस्ल विकसित करने का वादा किया. उनका कहना था कि गायों की उन्नत नस्लें होने से दूध का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने किसानों को खाद-बीज, बिजली व पानी की उचित व्यवस्था देने की बात भी कही.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details