दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा - degree collage
खेल आम जीवन में उतना ही मायने रखता है जितने रोजमर्रा के अन्य काम. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र और छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया और अपनी खेल निष्ठा का प्रदर्शन किया.
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता
रायबरेली : शहर के डिग्री कालेज में वार्षिक उत्सव के दौरान छात्र व छात्राओं के लिए दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कालेज प्रबंधन ने कोई कसर नही छोड़ी.
हर वर्ष की भांति इस साल भी शहर के प्रतिष्ठित कालेज फिरोज गांधी डिग्री कालेज में एनुअल फंक्शन में छात्र व छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों के लिए 14 तरह की प्रतियोगिता तो छात्राओं के लिए 13 तरह के खेलों को रखा गया था. प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता की तैयारी के लिए प्रतिभागियों ने जमकर पसीना बहाया और विजेता बनने का पूरा प्रयास किया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST