उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में लाल टोपी धारियों का बीच चौराहे आतंक, युवक को पीटकर किया अधमरा - रायबरेली की खबरें

रायबरेली में लाल टोपी धारी युवकों ने युवक को बेरहमी से पीटा. पिटाई से बुरी तरह घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती. युवक को पिटने का वीडियो हुआ वायरल. पिटने वाले बताए जा रहे सपा के कार्यकर्ता.

रायबरेली में युवक को पीटा
रायबरेली में युवक को पीटा

By

Published : Dec 18, 2021, 10:26 PM IST

रायबरेली :जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर हैं. सपाइयों में इस दौरान दोगुना जोश साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाल टोपी लगाए कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह से पिट रहे हैं. युवकों की पिटाई से वो बुरी तरह घायल हो जाता है. युवक को बेसुध सड़क पर पड़ा देख लोगों की भीड़ लग जाती है. मारपीट करने वाले युवक सपाई बताये जा रहे हैं. वहीं, पिटाई से घायल युवक चोर बताया जा रहा है.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायबरेली की सदर विधानसभा के मुंशीगंज बाईपास पर जनसभा करने के लिए विजयरथ से रवाना हुए थे. इस दौरान सपाइयों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा. अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे से आगे बढ़ा, वहां मौजूद कुछ युवक जो सिर पर लाल टोपी लगाए हुए थे और सपा के काफिले में शामिल थे, उन्होंने एक युवक की पिटाई शुरू कर दी.

इसे भी पढे़ं-शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

बीच चौराहे पर युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि वो बेदम हो गया. इस बीच लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने लगी. भीड़ को देख पीटने वाले युवक वहां से रफूचक्कर हो गए. इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सदर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि युवक घायल अवस्था में चौराहे पर मिला था. उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. युवक की पहचान दीपक कंजड़ के तौर पर हुई है. युवक के द्वारा कुछ लोगों का मोबाइल चोरी करने की बात कही जा रही है. युवक का ईलाज किया जा रहा है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details