रायबरेली :जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर हैं. सपाइयों में इस दौरान दोगुना जोश साफ दिखाई दे रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाल टोपी लगाए कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह से पिट रहे हैं. युवकों की पिटाई से वो बुरी तरह घायल हो जाता है. युवक को बेसुध सड़क पर पड़ा देख लोगों की भीड़ लग जाती है. मारपीट करने वाले युवक सपाई बताये जा रहे हैं. वहीं, पिटाई से घायल युवक चोर बताया जा रहा है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रायबरेली की सदर विधानसभा के मुंशीगंज बाईपास पर जनसभा करने के लिए विजयरथ से रवाना हुए थे. इस दौरान सपाइयों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा. अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही सदर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे से आगे बढ़ा, वहां मौजूद कुछ युवक जो सिर पर लाल टोपी लगाए हुए थे और सपा के काफिले में शामिल थे, उन्होंने एक युवक की पिटाई शुरू कर दी.