रायबरेली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर विपक्षी पार्टियों के किसानों के समर्थन में रैली निकालने के एलान के बाद मंगलवार को जिले में समाजवादी पार्टी का जोरदार आंदोलन देखा गया. सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई मे सपाई जहां तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते नजर आए. वहीं सुरक्षाबलों द्वारा रोके जाने पर शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित शहीद चौक पर बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी करते दिखे. हालांकि इस प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं रही, पर सपाइयों की उग्र शैली से पुलिसकर्मी भी सकते में नजर आएं.
गणतंत्र दिवस पर किसानों के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी - रायबेरली खबर
रायबरेली में किसानों के समर्थन में सपा का जोरदार प्रदर्शन किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सपाइयों ने जुलूस निकाल कर जमकर नारेबाजी की. सपाइयों की उग्र शैली से पुलिसकर्मी भी सकते में नजर आएं. सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई मे सपाई तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते नजर आए.
सपाई के सामने बेबस नजर आई पुलिस
दरअसल, पहले से ही समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाह्न पर जिला इकाई द्वारा पहले से ही प्रदर्शन की रूपरेखा तय हो चुकी थी. गणतंत्र दिवस को लेकर जहां पुलिस व प्रशासन सजग था. वहीं सपाई भी तय रणनीति के तहत काम कर रहे थे. जैसे ही कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण संपन्न कराया गया. करीब आधे घंटे बाद ही सपाई उस स्थल पर मौजूदगी दर्ज कराते दिखे. लगभग 9:45 बजे सपाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अगुवाई में सदर तहसील परिसर पहुंचे. हालांकि तब प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, लेकिन देखते ही देखते एकत्रित हुए सपाइयों ने तिरंगा व सपा के झंडों के साथ पैदल मार्च शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने जैसे ही रोकने का प्रयास किया सपाई तेजी से दौड़ने लगे और सब आकर शहीद चौक पर एकत्रित हुए. हालांकि शहीद चौक पर नारेबाजी करने के दौरान पुलिस ने उन्हें वहीं पर रोक लिया पर सपाई जमकर नारेबाजी करते रहे.
किसानों के साथ है सपा
सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के ऊपर सरकार की बर्बरता समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी. कुछ यही कारण है कि गणतंत्र दिवस पर सदर तहसील में जब ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया. तब किसानों के समर्थन में हम रैली निकाल रहे है.