उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सपा विधायक ने NTPC प्रबंधन को लिखा पत्र, अस्पताल खोले जाने की अपील - रायबरेली समाचार

रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी परिसर में बने चिकित्सालय को कोरोना संकट के दौरान बंद कर दिया गया था. ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने चिकित्सालय को खोले जाने के मांग को लेकर एनटीपीसी के स्थानीय प्रबंधन को पत्र लिखा है.

mla manoj kumar pandey
ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय

By

Published : Jun 2, 2020, 6:46 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: केंद्र सरकार की ओर से राजकीय चिकित्सालयों में मरीजों के उपचार की व्यवस्था को चालू करने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन अभी भी कई जगहों पर इलाज की शुरुआत नहीं हो सकी है. रायबरेली जिले के ऊंचाहार एनटीपीसी परिसर में बने चिकित्सालय में स्थानीय लोगों को आम दिनों में उपचार मिल जाता था, लेकिन कोरोना संकट के दौरान उसे बंद कर दिया गया था. अब ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने चिकित्सालय को खोले जाने को लेकर एनटीपीसी के स्थानीय प्रबंधन को पत्र लिखा है.

सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने एनटीपीसी को लिखा पत्र
एनटीपीसी परिसर में स्थापित चिकित्सालय में एनटीपीसी के स्टॉफ के अलावा स्थानीय लोगों का भी उपचार किया जाता है. लॉकडाउन के दौरान सभी चिकित्सकीय सुविधाओं को बंद कर दिया गया था. 1 जून से प्रदेश सरकार ने तमाम रियायतें देने के साथ ही अनलॉक 1 की दिशा में कदम बढ़ाया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने 1 जून को एनटीपीसी इकाई के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सरकार के आदेशानुसार चिकित्सालय के संचालन की पुनः शुरू करने की मांग की है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details