लखनऊ. रायबरेली की ऊंचाहार सीट पर समाजवादी पार्टी को ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. सपा का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी तंत्र की मिलीभगत से रायबरेली में ईवीएम में सेटिंग करवा सकती है या उनको बदलवा सकती है. इसलिए यहां पर ईवीएम की सुरक्षा अर्धसैनिक बलों के हाथ में दे दी जाए.
इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी को एक कविता के माध्यम से घेरा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर ईवीएम का बहाना बनाकर अपनी हार को छिपाने का प्रयास शुरू कर दिया है. जनता ने ऊंचाहार में सपा की हार की कहानी पहले ही लिख दी है.
यह भी पढ़े: सपा के गुंडे और बहन जी के हाथी खा जाते थे गरीबों का राशन : सीएम योगी
2017 के बीजेपी लहर में भी सपा जीती थी ऊंचाहार सीट
रायबरेली की ऊंचाहार सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता मनोज पांडेय के नाम रही है. भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड लहर होने के बावजूद 2017 में मनोज पांडेय ने इस सीट से जीत हासिल की थी. वह 2012 से 17 के बीच भी इस सीट से विधायक थे. उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री पद भी संभाला था. 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपने क्षेत्र के पदाधिकारी अमरपाल मौर्य को उतारा है. इस सीट पर कांटे की लड़ाई बताई जा रही है.